नया साल आने वाला है, ऐसे में नए साल के मौके पर हरियाणा सरकार बहुत से नए बदलाव करनें वाली है। ये नए बदलाव आपके लिए फायदेमंद भी हो सकते हैं और नुकसानदायक भी। अब नए साल पर एक ऐसा ही बदलाव हरियाणा सरकार बिजली के बिल में करने जा रही है।
इस नए बदलाव के बाद से बिजली का बिल पहले की तरह दो महीने का एक साथ नहीं आएगा। बल्कि अब हर महीने बिजली का बिल आएगा। नए साल से इस व्यवस्था को लागू करने की तैयारी में है। शुरुआती दिनों में इस नई व्यवस्था को हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, करनाल, गुरुग्राम और फरीदाबाद जिले में लागू किया जाएगा। इसके लिए इन सभी जिलों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।
इस नई व्यवस्था के लिए बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने सभी अधिकारियों को निर्देश भेज दिए हैं कि, आने वाले साल में हर हाल में हर महीने बिल भेजना शुरू किया जाना चाहिए। जानकारी के लिए बता दें काफ़ी समय से उपभोगता ये मांग उठा रहें थे कि बिजली का बिल 2 महीने की बजाय एक महीने का आना चाहिए।
उनकी इसी मांग को देखते हुए नई साल से ये व्यवस्था लागू की जाएगी। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सबसे पहले यह योजना शुरू की जाएगी। सिक्योरिटी के तौर पर उपभोक्ताओं को पहले ही 10% राशि जमा करानी होगी। जिसके बाद हर महीने की कम्युनिटी खर्च होने पर बिल भी कम आएगा।
पहली श्रेणी यूनिट दर
0 से 50 से 2 रुपये
51 से100 2.50 रुपये
दूसरी श्रेणी में
0 से 150 2.75 रुपये
151 से 250 5.25 रुपये
251 से 500 6.30 रुपये
501 से 800 7.10 रुपये
जानकारी के लिए बता दें कि पूरे हरियाणा में 73.82 लाख बिजली के उपभोक्ताओं हैं। जिसमें से 50 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं। इसके साथ ही साल 2024 तक 30 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।