सोनी टीवी पर आने वाला केबीसी शो एक मात्र ऐसा शो है, जो लोगों को खेल के माध्यम से उनके ज्ञान के दम पर धन राशि देता है। केबीसी ने बहुत से जरूरतमंद लोगों के सपनों को पूरा किया है, तो वहीं कुछ लोगों को फैमस भी किया है। जैसे इन दिनों हरियाणा के फ़रीदाबाद जिले के
आदित्य श्रीवास्तव केबीसी में जानें के बाद सबकी जुबान पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।

बता दें कि आदित्य श्रीवास्तव की उम्र मात्र 11 साल हैं और वे मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-14 की छठी कक्षा में पढ़ते हैं। उनका दिमाग इतना तेज़ हैं कि वे
मुश्किल सवालों के जवाब भी ऐसे चुटकियों में देते हैं कि सामने वाला हैरान हो जाता है।
अपने इसी तेज़ दिमाग और ज्ञान भंडार के चलते अभी हाल ही बीते बुधवार को में आदित्य श्रीवास्तव केबीसी की हॉट सीट पर बैठ कर पूरे साढ़े 12 लाख रुपये की राशि जीत के लाए हैं। बता दें कि ये 12 लाख रुपये की राशि आदित्य को 18 वर्ष की उम्र पूरी होने पर मिलेगी।

केबीसी से जीतने के बाद जब आदित्य वापस अपने स्कूल लौटे तो उनकी प्रिंसिपल ममता वाधवा ने उनका जोरों है से स्वागत किया। प्रिंसिपल के साथ ही आदित्य की कक्षा इंचार्ज मानसी भी बेहद खुश नजर आईं। मीडिया से बातचीत करनें पर आदित्य ने बताया कि, उन्हें एक दम सेलिब्रिटी वाली फील आ रही है।
बता दें कि आदित्य श्रीवास्तव खगोल वैज्ञानिक बनना चाहते हैं। उनके पिता मोहित श्रीवास्तव इंजीनियर हैं और माता आरती हाउसवाइफ है। उनके माता पिता ने अपनी खुशी साजा करते हुए बताया कि,वे बेहद खुश हैं क्योंकि उनके बेटे ने छोटी सी उम्र में ही उन्हें गर्व की अनुभूति कराई है ।
जानकारी के लिए बता दें कि आदित्य को सबसे ज्यादा स्पेस में रुचि है, वह तरह-तरह के डाटा एकत्र करते रहते हैं। उन्होंने विश्व युद्ध प्रथम व द्वितीय के बारे में भी पढ़ लिया है।इसके अलावा आदित्य को विश्व के सभी प्रमुख देशों की राजधानी के नाम और उनके राष्ट्रीय ध्वज के बारे में भी जानकारी है। केबीसी जीत के आदित्य न सिर्फ़ अपने माता पिता का नाम रोशन किया है बल्कि अपने शिक्षण संस्थान और फरीदाबाद का भी नाम रोशन किया है।