आए दिन हरियाणा लगातार तरक्की कर रहा है, प्रदेश विकासशील से विकसित हो रहा है। यहां पर तरह तरह से प्रॉजेक्ट लाकर लोगो को रोजगार तो दिया ही जा रहा है, इसके अलावा प्रदेश की आर्थिक स्थिति को भी ठीक किया जा रहा हैं।
इन नए नए प्रोजेक्टों के फलस्वरूप ही हरियाणा देश का सबसे बड़ा कार उत्पादक राज्य बन गया है। देश में सबसे ज्यादा कारों का निर्माण यहीं पर किया जा रहा हैं। इसी वजह से अब भारत पूरी दुनिया में भी तीसरा सबसे बड़ा कार उत्पादक देश बनने जा रहा है। बहुत सी कार निर्माता कंपनियां भी इस दिशा में कार्य कर रही है, इन कंपनियों में से एक कंपनी मारुति सुजुकी भी है।
सूत्रों के मुताबिक़ हरियाणा के सोनीपत जिले के खरख़ौदा
मे साल 2030 तक मारुति सुजुकी के 4 प्लांट लगाए जाएंगे। इस बारे में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन पदम भूषण RC भार्गव ने कहा कि,” अब जल्द भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार उत्पादक देश बनने वाला है।”
क्योंकि जब खरख़ौदा में सुजुकी के 4 प्लांटों चालू हो जाएंगे तो वहां पर हर साल 10 लाख से भी ज्यादा कार तैयार की जाएगी। इस हिसाब से आने वाले समय में खरखोदा हरियाणा का सबसे बड़ा ऑटो हब बन जाएगा।
इसी के साथ RC भार्गव ने या भी कहा कि,”ऑटो मोबाइल सेक्टर का सबसे बड़ा क्षेत्र चीन का हैं, फिर दूसरे पर अमेरिका का, तीसरे नंबर पर जापान का और चौथे नंबर पर भारत का है।”
इसके अलावा आपकों बता दें कि इन प्लांटो के यहां लगने से प्रदेश में रोज़गार बढ़ेगा और लोगों को नौकरी के नए अवसर मिलेंगे।