हरियाणा की बेटियां आए दिन नए नए कारनामे करके महिलाओ का हौसला बड़ा रही है, इसके साथ ही प्रदेश का गौरव भी बड़ा रहीं हैं। ऐसा ही हौसला इन दिनों हरियाणा की बेटी शिप्रा गुप्ता ने बढ़ाया है।
दरअसल शिप्रा गुप्ता ने आज़ादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर भारत की 7 सीमाओं की यात्रा की है,इन 7 सीमाओं में पाकिस्तान, चीन, नेपाल, बांग्लादेश, भूतम, म्यांमार, श्रीलंका शामिल है।

उन्होंने यह यात्रा अकेले करके भारत की महिलाओं को संदेश दिया है कि, “भारत अकेले यात्रा करनें के लिए सुरक्षित हैं। यदि महिलायें सभी सावधानियों के साथ अपनी यात्रा करती है, तो उन्हें “भय से मुक्त” होकर अपनी यात्रा पर करनी चाहिए।”
इसके अलावा शिप्रा गुप्ता ने इस यात्रा को करके विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली पहली महिला बनीं हैं। बता दें कि उन्होंने 10.6 दिनों में सार्वजनिक परिवहन के माध्यम से भारत की 7 सीमाओं को छुआ है। उन्होंने पाकिस्तान से यात्रा शुरू करके श्री लंका यात्रा की है।