जो लोग हरियाणा के कुंडली मानेसर पलवल एक्स्प्रेस वे (KMP) से सफ़र करते हैं ये ख़बर उनके बड़े ही काम की है। क्योंकि अब से आपकों KMP एक्सप्रेसवे पर सफर करना महंगा पड़ सकता हैं।
दरअसल इन दिनों दिल्ली से अमृतसर कटरा एक्सप्रेस-वे और दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस-वे को पूरा करनें का काम तेज़ी से चल रहा है। अगर यह निर्माण कार्य इसी गति से चलता रहा तो साल 2024 तक इसका निर्माण पूरा होने की उम्मीद है, इन एक्सप्रेसवे के पूरे होते ही इन्हें जनता को सौप दिया जाएगा।
ताकि वे इस पर वाहन दौड़ा सकें। अब ऐसे में बाकी एक्सप्रेसवे की तरह इन दोनों एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा बनया जाएगा, ताकि लोगों को इस पर सफ़र करनें के लिए टैक्स देना पड़े।जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों एक्सप्रेस्वे पर किलोमीटर के हिसाब से टोल लिया जाएगा।
जब आप एक्सप्रेसवे पर चढ़ेंगे तो आपको टोल से पर्ची लेनी होंगी, ये पर्ची एक्सप्रेसवे से उतरते समय किलोमीटर की काउंटिंग करनें में मदद करेगी। इसी के साथ खबरें आ रही हैं कि दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस -वे और दिल्ली से अमृतसर कटरा एक्सप्रेसवे जो पलवल से होकर गुजरेगा,
दरअसल वह हरियाणा के कुंडली-मानेसर-पलवल KMP एक्सप्रेस -वे से जुड़ेगा। जब ये दोनों एक्सप्रेस आपस में एक दुसरे को जुड़ जाएंगे, तब HSIIDC वहां पर टोल प्लाजा बनाएगी। जिसके बाद से लोगों का सफ़र और महंगा हो सकता हैं।