हरियाणा मे जिन लोगो को फैमिली आईडी बनवानी है या उसमे कुछ अपडेट कराना है तो, ये ख़बर उन लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाली है। क्योंकि सरकार आने वाले 18 दिसंबर को परिवार पहचान पत्रडाटा(फैमिली आईडी) के वेरिफिकेशन के लिए एक कैंप का आयोजन कर रहीं हैं।

बता दें कि इससे पहले भी इन कैंप का आयोजन हों चुका है।इस कैंप में आप नया परिवार पहचान पत्र बनवा सकतें है, इसके अलावा आप परिवार पहचान पत्र में कुछ अपडेट भी करा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि ये कैंप हर गांव में लगाए जाएंगे, इन कैंप की ख़ास बात ये होगी कि इसमें उन परिवारों का भी पंजीकरण किया जाएगा, जिन्होंने अभी तक भी परिवार पहचान पत्र में पंजीकृत नहीं किया है।

इसके साथ ही इस कैंप के ज़रिए जन्म और दिव्यांग प्रमाण पत्र भी तुरंत अपलोड किया जा सकेगा। और किसी अन्य डाटा में सुधार जैसे वार्षिक आय की समस्या इनका सुधार मौके पर ही किया जाएगा। सरकार के अनुसार पिछले 2 सालों में डाटा संग्रहण और डाटा सत्यापन की प्रक्रिया
लगभग 95 प्रतिशत परिवारों की पूरी हो चुकी है।
जानकारी के लिए बता दें कि इन परिवार पहचान पत्र डाटा की वेरिफिकेशन नागरिक संसाधन सूचना विभाग हरियाणा द्वारा किया जा रहा हैं। बता दें कि अब सरकार ने सरकारी योजना और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए परिवार पहचान पत्र लगभग कंपलसरी कर दिया है।इसलिए आप इन कैंप के ज़रिए अपने परिवार के पहचान पत्र में किसी भी प्रकार की कोई भी गलती सही करा सकतें है।