हरियाणा के बेटे नीरज चोपड़ा को आज देश का ही नहीं बल्कि विश्व का बच्चा बच्चा जानता है। उन्होंने इस साल टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता है। इसी वज़ह से वे आज बच्चें बच्चे की ज़ुबान पर हैं। इस मेडल के खिताब को जीतने के बाद उन्होंने दुनिया के सबसे तेज एथलीट उसेन बोल्ट को भी सर्वाधिक नजर आने वाले एथलीट के रूप में पीछे छोड़ दिया है।
क्योंकि नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडलिस्ट बनने के बाद से लेकर अब तक उन पर करीब 812 आलेख प्रकाशित हुए हैं। दूसरे एथलीट के मुकाबले वे अब तक के सबसे सर्वाधिक नजर आने वाले एथलीट बन गए हैं। क्योंकि जमैका की तिकड़ी इलेन थॉम्पसन-हेराह पर 751 आलेख,शेली-एन फ्रेजर-प्रिस पर 698 आलेख और शेरिका जैक्सन पर 679 आलेख लिखे गए हैं।
इसके अलावा 100 मीटर और 200 मीटर पुरुषों की स्प्रिंट में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले करिश्माई उसेन बोल्ट पर भी 574 आलेख हैं, जोकि सर्वाधिक नजर आने वाले एथलीट की लिस्ट में पांचवे नंबर पर आता हैं। बता दें कि जमैका के एथलीट अब संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वह हर साल एथलीटों की इस वार्षिक सूची में टॉप स्थान पर रहते थे।
जानकारी के लिए बता दें कि इस साल नीरज चोपड़ा भारत के पहले ऐसे एथलीट बने हैं, जिन्होंने डायमंड लीग फाइनल जीता है। लेकिन नीरज चोट की वजह से बर्मिंघम में आयोजित हुए 2022 कॉमनेवल्थ में हिस्सा नहीं ले पाए थे।
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन को ने पीटीआई के चुनिंदा एशियाई पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान इन आंकड़ों को जारी किया गया और ये आंकड़े जर्मनी स्थित मीडिया मॉनिटरिंग फर्म यूनिसेप्टा ने दिए हैं।