हरियाणा के किसानों के लिए एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आई है,जो किसान खेती करने के लिए बड़ी मशीन लेना चाहते हैं लेकिन उनके पास पर्याप्त धन नहीं है वे अब सरकार की इस नई सब्सिडी के तहत मशीनी ले सकते हैं।
बता दें कि सरकार हरियाणा किसानों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं दे रही है। सरकार किसानों को खाद,पानी के साथ ही मशीन और उपकरण से खेती करने की सुविधा भी दे रही है। क्योंकि मशीनों से खेती करना फायदेमंद और आसान होता है। लेकिन इन मशीनों की कीमतें ज्यादा होने की वजह से ज्यादा किसानों ने इन्हें खरीद नहीं पाते।
इसलिए सरकार ने किसानों को सहूलियत देते हुए यह कदम उठाया है। हरियाणा सरकार ने बागवानी में मशीनों और उपकरणों के लिए एक विशेष अनुदान योजना चलाई है। जिसके तहत बागवानी विभाग के सहयोग से हरियाणा सरकार खेती में प्रयोग होने मशीनों और उपकरणों के लिए स्पेशल सब्सिडी दे रही है।
इसकी जानकारी देते हुए डायरेक्टोरेट ऑफ हॉर्टिकल्चर, हरियाणा ने अपने ट्वीट में कहा है कि,” हरियाणा सरकार द्वारा बागवानी विभाग के सहयोग से बागवानी में मशीनों और उपकरणों के लिए विशेष अनुदान योजना दी जा रही है।55 से अधिक मशीनों और उपकरणों पर 50% तक सब्सिडी मिल रही है।”
बता दें कि आप राज्य के किसान पोर्टल https://hortnet.gov.in/StatesNewDesign/Login-har.aspx पर आवेदन कर इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा इस बारे में अधिक जानकारी के जानने के लिए किसान जिला उद्यान अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं या फिर टोल फ्री नंबर 1800-180-2021 पर भी कॉल सकते हैं।