‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) के पहले चरण के दौरान हरियाणा में राहुल गांधी के खेमे में CID के घुसने के आरोप पर राज्य गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस की ओर से एक पत्र मिला है। वे मामले की जांच करा रहे हैं। प्रदेश ग्रह मंत्री ने कहा कि उन्होंने यात्रा का रूट प्लान मांगा है। दूसरे चरण में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) के दौरान राहुल गांधी को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। इस विषय में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं। वहीं, गृह मंत्री विज ने कांग्रेस पार्टी द्वारा 2024 में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के चेहरे के तौर पर पेश करने पर कटाक्ष किया और कहा कि “सूत न कपास, जलाहे लठम लठ” है। सपने देखने पर कोई टैक्स नहीं है।
भाजपा-आरएसएस को गुरु मान लेते तो गलतफहमियां दूर हो जाती
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) पर राहुल गांधी द्वारा कसे तंज पर हरियाणा राज्य गृह मंत्री अनिल विज ने अब राहुल गांधी पर कटाक्ष किया है। राज्य गृह मंत्री अनिल विज राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा,
“अगर राहुल गांधी बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) के लोगों को अपना गुरु मान लेते, तो जो उनके मन में गलतफहमियां हैं वह दूर हो जानी चाहिए थी। RSS ने हमेशा राष्ट्र भक्ति का मैसेज दिया है।”
ममता बनर्जी अपना इलाज कराए
गौरतलब है कि हरियाणा राज्य गृह मंत्री अनिल विज ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हावड़ा रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम के दौरान श्रीराम के नाम पर मची भगदड़ पर नसीहत दी है। विज ने कहा कि देश में रहने वाला कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म का हो, लेकिन अगर किसी को राम के नाम पर कोई दिक्कत है तो वह अपना इलाज जरूर करवाए। आपको बता दें कि हावड़ा रेलवे जंक्शन पर जब जनता ने श्रीराम के जयकारे लगाने शुरू किए तो ममता बनर्जी भड़क गई थी।