हरियाणा सरकार की अनुमति देने के बाद अब फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद एफएनजी (FNG) एक्सप्रेसवे के निर्माण को अंतिम रूप दे दिया गया है। 8 साल पुरानी योजना के पूरा होने के बाद तीनों जिलों को आपस में जोड़ दिया जाएगा।
राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक नियंत्रित किया जाएगा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे दिल्ली में ट्रैफिक नियंत्रित रहेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलाइनमेंट के मुताबिक एफएनजी (FNG) की लंबाई 56 किमी तय की गई है, जिसमें 20 किमी गौतमबुद्ध नगर जिले में शामिल है। इसका करीब 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है, लेकिन गाजियाबाद और फरीदाबाद के हिस्से में अभी तक काम पूरा नहीं हो पाया है।
मंत्रालय से जल्द काम पूरा करने का आग्रह करते हैं
इसे मद्देनजर रखते हुए हरियाणा सरकार ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय से एफएनजी (FNG) का काम जल्द से जल्द पूरा करने का आग्रह किया है। अगर कहीं दिक्कत होती है तो राज्य उसकी मदद करेगा। इसके बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने एफएनजी एक्सप्रेस-वे (FNG Expressway) बनाने की कवायद शुरू कर दी है।
इस प्रकार का होगा एक्सप्रेस-वे
गौरतलब है कि नए अलाइनमेंट में एक्सप्रेसवे की पूरी लंबाई 80 से बढ़कर 90 किमी होने की उम्मीद है। यह दादरी में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के माध्यम से ग्रेटर नोएडा, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से सीधे जुड़ा होगा और फरीदाबाद जिले तक पहुंचेगा। इसके बाद फरीदाबाद का महताबपुर लालपुर होते हुए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जुड़ जाएगा। यह बल्लभगढ़ के सेक्टर-65 के पास से शुरू होकर फरीदाबाद के करीब 12 गांवों से होते हुए जेवर में प्रवेश करेगा। आगे बताते चले कि इसके लिए 30 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। उम्मीद है कि जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने वाली सड़क भी एफएनजी से जुड़ जाएगी। इससे नोएडा और फरीदाबाद के अंदर ट्रैफिक का प्रेशर में राहत आयेगी।