क्या आप भी हरियाणा के रहने वाले है? अगर हां तो यह खबर आपके लिए हैं। अगर आप भी गाडियां के VIP नंबर के शौकीन है, तो ध्यान दे। अगर आप भी अपनी गाड़ी में वीआईपी नंबर (VIP Number) लगाना चाहते है, तो हरियाणा सरकार (Haryana Government) की ओर से एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, हरियाणा राज्य में हरियाणा सरकार ने राज्य में वीआइपी क्लचर (VIP culture) को खत्म करने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की हैं। इसके लिए अब हरियाणा राज्य की सभी सरकारी गाड़ियों (government vehicle) से वीआइपी नंबर (VIP number plate) प्लेट को हटाया जाएगा, जिसके बाद इन्हीं नंबरों को आम लोग बोली लगाकर खरीद सकेंगे।
सरकारी गाड़ियों की नंबर प्लेट में लिखा रहेगा जीवी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा सरकार की सभी गाड़ियों से वीआइपी नंबर (VIP Number) को हटाया जाएगा। इन गाड़ियों को अलग से पंजीकृत नंबर दिए जाएंगे। हरियाणा सरकार अब राज्य की सभी सभी गाड़ियों की शुरुआत जीवी नंबर सीरीज से शुरु करेगी, यानी की सभी वाहनों के नंबर के आगे जीवी लिखा रहेगा। सरकार के द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि बोर्ड-निगमों और विभागों के नाम पर पंजीकृत किए जाने वाले वाहनों को नई सीरीज का नंबर देने के लिए सभी आरटीए (RTA)के कोड के आगे जीवी जोड़ा गया है। यह कार्य करने के बाद सरकारी वाहनों को आसानी से पहचान लिया जाएगा।
आम लोगों को मिल सकेगा वीआईपी नंबर
गौरतलब है कि राज्य मानव संसाधन विकास (State Human Resource Development) के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 0 से लेकर 1000 तक के नंबर सरकारी वाहनों में नहीं लगे मिलेंगे। खास बात यह है कि 0 से लेकर 1000 नंबर आम लोग निर्धारित शुल्क या नीलामी के जरिए खरीद कर, अपनी गाड़ियों पर लगा सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार की 179 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नंबर 0001 है।