हरियाणावासियों के लिए खुशखबरी हैं। दरअसल, हरियाणा राज्य को बहुत जल्द तीन और नए हाईवे (Highway) मिलने जा रहे हैं। भारतमाला प्रोजेक्ट (Bharatmala Project) के तहत यह तीनों नए हाईवे का निर्माण किया जाएगा। इन हाईवे का निर्माण पानीपत से चौटाला गांव, हिसार से रेवाड़ी और अंबाला से दिल्ली के बीच इन किया जाएगा। केंद्र सरकार (Central Government) ने इन तीनों नेशनल हाईवे (National Highway) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब जीटी रोड (GT Road) पर ट्रैफिक से निजात मिल सकेगा।
तीन नए हाईवे का होगा निर्माण
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक अंबाला से दिल्ली के बीच यमुना के किनारे पर नया हाईवे बनने से चंडीगढ़ से दिल्ली के बीच की यात्रा सिर्फ़ दो से ढाई घंटे में तय की जा सकेगी। इसके साथ यमुना के किनारे बनने वाले हाईवे से जीटी रोड पर वाहनों को कमी होगी, जिस से जाम से निजात मिलेगी। दिल्ली से हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल व जम्मू कश्मीर के बीच आने-जाने के लिए फिर नए हाईवे का इस्तेमाल किया जाएगा। नई दिल्ली से शुरू होकर अक्षरधाम अंबाला तक एक नया हाईवे बनाया जाएगा। इसे पंचकूला से यमुनानगर तक बनने वाले एक्सप्रेस-वे से भी जोड़ा जाएगा। पानीपत से चौटाला गांव तक नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे (Expressway) बनेगा। इससे बीकानेर से मेरठ का सीधा संपर्क हो जाएगा।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया करेगा रिपोर्ट तैयार
गौरतलब है कि हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया,
“केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगा। रिपोर्ट की स्वीकृति मिलने के बाद हाईवे निर्माण की प्रक्रिया निविदाएं निकालकर शुरू की जाएगी। इसके बाद जल्द ही नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारी DPR (Detail Project Report) बनाने का काम शुरू करेंगे।”