हरियाणा के जो लोग सब्जी और फल की खेती करते हैं या आए दिन संयुक्त अरब अमीरात देश का भ्रमण करते हैं उनके लिए ये ख़बर बड़ी ही अच्छी हैं। दरअसल अब से हरियाणा की सब्जियां और फल संयुक्त अरब अमीरात में मिला करेंगे। क्योंकि बहुत जल्द ही हरियाणा के सोनीपत जिले से फल और सब्जियों का निर्यात संयुक्त अरब अमीरात में किया जाएगा।

बता दें कि हरियाणा में बिना केमिकल वाली फलों और सब्जियों की खेती की जाती है। इसी वज़ह से अब प्रदेश के
फलों और सब्जियों को विदेश में भी भेजा जाएगा। इस फैसले के बाद से प्रदेश प्रगति की राह पर बड़ेगा। बता दें कि प्रथम चरण में UAE के लिए स्वीटकॉर्न, मशरूम और मटर निर्यात किया जाएगा।

इस फैसले पर भारत सरकार और संयुक्त अरब अमीरात दोनों ने सहमति बना ली है,अब जल्द ही इस फैसले को अंतिम रूप दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि UAE गुवाहाटी बिजनेस डेस्क को स्थापित करने के लिए 500 करोड़ के निवेश की सहमति मिली है। इस बिजनेस डेस्क को सबसे पहले अलीगढ़,मेरठ, सोनीपत और गाजियाबाद में शुरू किया जाएगा।

बता दें कि UAE के राजकुमार व विदेश कारोबार मामलों के प्रभारी राजकुमार मोहम्मद सालेह हसन मोहम्मद अलमुल्लाह इस दौरान भारत दौरे पर है। उन्होंने सोनीपत के मशरूम और स्वीटकॉर्न पैकेजिंग की यूनिट को देखा हैं।
वहीं इसी दौरे के दौरान ही उन्होंने पदम श्री से सम्मानित कंवल सिंह चौहान से उनके आवास पर भी मुलाकात की हैं।
इस मुलाकात के बाद उन्होंने शिमला मिर्च,मशरूम, मटर,स्वीट कॉर्न और बेबी कॉर्न के खेतों में जाकर दौरा किया। इस दौरे के बाद उन्होंने अपनी इच्छा ज़ाहिर करते हुए बताया कि वह भारत के साथ फलों और सब्जियों का आयात करना चाहते हैं। जिसके लिए वह UAE के 50 शहरों में खाद्य पदार्थों के काउंटर खोलेंगे।