जो लोग रेल से सफ़र करते हैं उनके लिए ये ख़बर किसी खुशखबरी से कम नहीं है। क्योंकि हरियाणा के लोगों को बहुत जल्द ही हाई क्लास वाले रेलवे स्टेशन मिलने वाले हैं। इन स्टेशनों में हरियाणा का महेंद्रगढ़ स्टेशन,चरखी दादरी स्टेशन, हिसार, सिरसा,भिवानी, कोसली स्टेशन सहित मंडी डबवाली का स्टेशन शामिल हैं।

इन स्टेशनों पर और अधिक सुविधा और आवश्यक जरूरतों को पूरा करने के लिए रेलवे की तरफ से एक मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। जिसे ठीक ढंग से लागू करनें के लिए रेलवे अधिकारियों की टीम ने 5 जनवरी को यहां का दौरा किया है। 68 मंडलों में से प्रत्येक के 15 स्टेशनों को इस योजना के तहत बदला जाएगा।

बता दें कि इस योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। इसके अलावा इस मास्टर प्लान को कई चरणों में लागू किया जाएगा। ताकि जल्द से जल्द इन रेलवे स्टेशनों को सुविधाओं को बढ़ाया जा सकें।
इसके साथ ही बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना में कोसली व महेंद्रगढ़ स्टेशन को शामिल किया गया है। इसे रेलवे की तरफ से छोटी श्रेणी के स्टेशनों पर यात्रियों को आवश्यक सुविधाए देने और अन्य जरूरत के काम के लिए लागू किया गया है।