नया साल शुरू हो चुका है ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नए साल के अवसर पर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को एक नई सौगात दी है। इस नई सौगात के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए एक शानदार योजना लेकर आई है।

इस सक्षम युवा योजना के बाद से उन सभी शिक्षित युवाओं को मासिक बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, जिन्हें शिक्षित होने के बावजूद भी नौकरी नहीं मिल पा रही है।जानकारी के लिए बता दें कि इस सक्षम योजना के तहत
पोस्ट ग्रेजुएट (PG) पास युवाओं को 3000 रुपये,अंडर ग्रेजुएट (UG) पास युवाओं को 1 हजार 500 रुपये और 12वीं पास युवाओं को 900 रुपये मासिक दर से दिया जाएगा।

वहीं अगर योग्यता की बात की जाए तो,आवेदक का 12 वीं पास होना जरूरी है। वह आगे किसी भी प्रकार की रेगुलर पढ़ाई नहीं कर रहा हो।परिवार की वार्षिक आय तीन लाख से कम होनी चाहिए। आवेदक हरियाणा का निवासी होना चाहिए। इसके अलावा वह किसी सरकारी, अर्ध सरकारी स्वरोजगार या निजी क्षेत्र में काम ना करता हो। वहीं इस सक्षम योजना में जुड़ने से पहले आवेदक का नाम employment में रजिस्टर होना चाहिए।
इसी के साथ आपको बता दें कि योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास राशन कार्ड,आधार कार्ड,परिवार पहचान पत्र,बैंक खाता की कॉपी,हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण (10th/12th/UG/PG),रोजगार कार्यालय रजिस्ट्रेशन पत्र,आय प्रमाण पत्र जैसे जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।

इस सक्षम युवा योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आवेदक को रोजगार कार्यालय रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद से आपकों सक्षम युवा योजना के लिए ऑफिशियल वेबसाइट hreyahs.gov.in पर जाकर अप्लाई लिंक पर जाना।
अप्लाई लिंक पर जानें के बाद आप अपनी योग्यता का चयन करें और रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
इसके बाद फर्म में मांगी गई जानकारी भरें और दस्तावेजों को अपलोड करें।अंत में प्रिंट आउट लें और कार्यालय में जमा कराएं।