हरियाणा के जिन बीपीएल परिवारों के नाम राशन कार्ड से कट गए हैं, उनको ये खबर बड़ी ही राहत देने वाली है। क्योंकि अब आप किसी भी नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर ग्रीवेंस पोर्टल में अपनी शिकायत दर्ज करवाएं, शिकायत दर्ज करवाने के बाद जल्द से जल्द आपकी शिकायत का समाधान किया जाएगा।
बता दें कि अब तक लगभग प्रदेश में 10 लाख से ज्यादा परिवारों के राशन कार्ड काटे गए हैं। जिस वजह से गरीब लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गरीब लोगों की इसी दिक्कत को देखते हुए अब सरकारी विभाग ने लोगों को राहत देने के लिए एक प्रक्रिया शुरु की है।
जिसके संबंध में जिला उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा है कि,” जिन लोगों के नाम बीपीएल सूची से कट रहें हैं वे नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर ग्रीवेंस पोर्टल में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।”इसके अलावा उन्होंने बताया कि, जिन लोगों के परिवार पहचान पत्र में आय सही दर्ज नहीं है, उन लोगों के बीपीएल सूची से नाम कट रहें हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीपीएल कार्ड से नाम कटने का कारण परिवार पहचान पत्र में किसी भी सदस्य की वार्षिक आय का एक लाख 80 हजार रुपये से अधिक होना,परिवार के किसी सदस्य द्वारा पिछले तीन साल में आयकर रिटर्न भरना,या परिवार के किसी सदस्य की सरकारी नौकरी होना।
इसके अलावा परिवार के किसी सदस्य की खेती से संबंधित एक लाख 80 हजार रुपये से अधिक आय का होना,पेंशनर व श्रमिक कार्ड होने के बावजूद भी निर्धारित आय का अधिक होना, या शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में निर्धारित जमीन से अधिक संपत्ति का होना।