हरियाणा में लोगो को सभी जरूरी सुविधाएं देने के लिए बहुत सी अलग अलग योजनाओं पर काम किया जा रहा है। जिन मे से कुछ योजनाओ का काम तो पूरा हों गया है और कुछ का काम पूरा होना अभी बाकी हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक है हरियाणा के फरीदाबाद जिले को स्मार्ट सिटी बनाने की योजाना।
जिसके लिए हरियाणा सरकार फ़रीदाबाद में कई प्रोजेक्ट को पूरा करने पर काम कर रहीं हैं। अब इसी बीच ख़बर मिली है कि फ़रीदाबाद में पहला पीपीपी मोड पर बस टर्मिनल बनकर तैयार हो चुका है। बता दें कि इसे अत्याधुनिक सुविधाओं के लिए बनाया गया है। अब बहुत जल्द ही इस टर्मिनल का उदघाटन किया जाएगा।
जिसके बाद से यात्रियों को इस बस स्टैंड से बस मिलने की सुविधा शुरू हो जाएगी।इस बस स्टैंड से कई रूटों पर बस चलाई जाएगी।जानकारी के लिए बता दें कि इस टर्मिनल में बस अड्डे के अलावा कमर्शियल हब भी बनाया गया है। इसके साथ ही आपकों बता दें कि फ़रीदाबाद एनआईटी के बस अड्डे में अधिकारी, चालक, कंडक्टर के लिए रेस्ट रूम और वेटिंग रूम बनाया गया है। इस बस अड्डे को 4 एकड़ की जमीन पर बनाया गया है।
इतना ही नहीं फ़रीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए न केवल बस स्टैंड की ही सूरत बदली जा रही हैं, बल्कि बहुत जल्द रेलवे स्टेशन की भी सूरत बदली जाएगी। जिसके लिए अभी हाल ही में रेल मंत्रालय ने फ़रीदाबाद के रेलवे स्टेशन को अपग्रेड करने की बात कही है।