जो लोग हरियाणा रोडवेज से सफ़र करते हैं उनके लिए ये ख़बर किसी खुशखबरी से कम नहीं है। क्योंकि हरियाणा रोडवेज ने यात्रियों का सफ़र और भी ज्यादा सुविधाजनक बनाने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस नंबर से आप बस से संबंधित किसी भी जानकारी को आसानी से पा सकते हैं।
बता दें कि इससे पहले लोगों को बस से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए बस स्टैंड पर जाना पड़ता था। लेकिन अब इस 01262276000 वाले हेल्पलाइन नंबर के ज़रिए आप किसी भी तरह की जानकारी घर बैठे पा सकतें हैं।
इसी के साथ आपको बता दें कि इस नंबर से पहले जो टोल फ्री नंबर था वह अक्सर वयस्त या स्विच ऑफ आता था, जिस वजह से यात्रियों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस से तंग होकर यात्रियों ने इसकी शिकायत हरियाणा रोडवेज विभाग को कर दी थी। हरियाणा रोडवेज विभाग ने यात्रियों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अब एक नया टोल फ्री नंबर जारी किया है।
जानकारी के लिए बता दें कि इस से पहले वाला टोल फ्री नंबर 1262276641 था, लेकिन अब नया नंबर 0126227600 हैं। अब आप इस नंबर पर कॉल करके टिकट से लेकर रूटों की सही से जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं।