हरियाणा में शहरी इलाकों के साथ ही अब ग्रामीण इलाकों में भी विकास के कार्य होने लगे हैं। इन विकास कार्यों के लिए आए दिन नई नई योजनाएं लागू की जा रही हैं। फिलहाल सरकार ने ग्रामीण इलाकों में विकास के लिए खाका भी तैयार करना शुरू कर दिया है।
इस तैयार किए गए खाके के तहत अब सभी ग्रामीण इलाकों में फिरनी, सीसीटीवी कैमरे लगाने और डोर टू डोर कचरा उठाने की व्यवस्था लागू की जाएगी। इस संबंध में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने गाँव देवां में एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा है कि,” ग्रामीण क्षेत्रों का विकास प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है।इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में गांवों के सर्वांगीण विकास को लेकर कई बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा है।”
इस अवसर पर गाँव देवां की सरपंच सुमन, जयबीर सिंह व समस्त पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।बता दें कि इन विकास कार्यों में ई-लाइब्रेरी,ग्राम सचिवालयों के आधुनिकीकरण,गांव को स्वच्छ बनाने कूड़ा- कचरा प्रबंधन, गांवों में कम्युनिटी सेटरों का निर्माण, गंदे पानी की निकासी के लिए प्रबंधन, इंडोर जिम जैसे कार्य शामिल हैं।
इसके साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को भी सुना और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। इतना ही नहीं उन्होंने जन प्रतिनिधियों को गांव में निष्पक्षता व भाईचारे के साथ काम करने के लिए भी कहा।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि, बहुत जल्द सरकार 18 हजार करोड़ रुपये की लागत से हरियाणा के 3500 गांवों में फिरनी पर लाइट व सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य करेंगी। साथ ही शहरों की तरह गांवों में भी डोर टू डोर कचरे का कलेक्शन किया जाएगा।