हमें अगर किसी व्यक्ति से मिलना होता है या कहीं जाना होता है तो हम बस, कार,बाइक या रेलगाड़ी जैसी सुविधाओ का उपयोग करते हैं। लेकिन यह युवक हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मिलने के लिए सारी सुविधाओ को छोड़ कर 200 किलोमीटर पैदल चल के उनसे मुलाकात करने आ गया।
वैसे बता दें कि विज के काम के केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेश में रहने वाले भारतीय भी दीवाने हैं। इसलिए यह युवक विज के पास अपनी एक समस्या का समाधान करनें के लिए आया था। युवक से मिलने के बाद मंत्री ने उसे समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
बता दें कि यह युवक हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव मदीना का रहने वाला है, उसका नाम सुरेश हैं। सुरेश ने बताया कि,”वह गृह मंत्री अनिल विज की कार्यशैली से इस हद तक प्रभावित है कि वह उनसे मिलने के लिए पैदल चलकर अम्बाला छावनी तक पहुंचा है।” इसके साथ ही सुरेश ने बताया कि,”टीवी व अन्य माध्यमों से उन्होंने कई बार जनता दरबार में उनकी कार्यप्रणाली देखी है, जिससे वह बहुत प्रभावित।”
इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह अपने गांव से 5 जनवरी को पैदल चला था।बीच में वह कई जगहों पर आराम के लिए रुकते हुए,9 जनवरी को अम्बाला छावनी में गृह मंत्री अनिल विज के आवास पर पहुंच गया।