हरियाणा सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देने में कोई कमी न हो। इस लिए सरकार आय दिन नई नई योजनाएं ला रही हैं। सरकार की इन्हीं योजनाओं में से एक है ‘मेरी साइकिल-मेरी पसंद’ योजना है। इस योजना का लाभ उन बच्चों को दिया जाता है जो स्कूल पढ़ने के लिए दूर से आते हैं।

बता दे कि अब इसी योजना के तहत ही शिक्षा विभाग के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नारनौल में आने वाली 18 जनवरी को जिला स्तरीय साइकिल मेले का आयोजन करनें जा रहे हैं। इस मेले में उन अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को साइकिल दी जाएगी, जो जिले के राजकीय विद्यालयों में छठी कक्षा में पढ़ते हैं।

इस बात की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने बताया कि,” यह योजना उन विद्यार्थियों के लिए कारगर है,जो दो किलोमीटर दूरी से पढ़ने आते हैं।” बता दें कि इस मेले में अलग अलग साइकिल विक्रेता अपनी साइकिल का प्रदर्शन करेंगे,मूल्य सूची के साथ। वैसे इस योजना के अनुसार विद्यार्थियों को 20 व 22 इंच की साइकिल दी जाएगी।
इसी के साथ आपको बता दें कि इस मेले में विद्यार्थी के द्वारा साइकिल पसंद करने के बावजूद भी उनके खाते में 20 इंच की साइकिल के लिए 2800 रुपए और 22 इंच की साइकिल के लिए 3000 रुपए डाले जाएंगे। इस मेले का आयोजन जिले के सभी विद्यार्थियों का डाटा एकत्रित करनें के बाद किया जा रहा हैं।