देश में शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो सरकारी नौकरी का सपना नहीं देखता होगा। देश की सबसे अच्छी सरकारी नौकरी IAS की हैं। जिसके लिए यूपीएससी की परीक्षा को पास करना होता है। यूपीएससी परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता हैं।

इसे पहले ही प्रयास में पास करना आसान नहीं है लेकिन एक सही रणनीति बनाकर इस परीक्षा को पास किया जा सकता है। बहुत से बच्चो ने सही रणनीति बनाकर इस परीक्षा को पास किया भी है, इन्हीं बच्चों में से एक हरियाणा के पंचकुला की अक्षिता गुप्ता हैं।
वह मात्र 24 साल की उम्र में पहले ही प्रयास में IAS ऑफिसर बन चुकीं हैं। उन्होंने जॉब के साथ UPSC तैयारी की और अपने पहले ही प्रयास में UPSC को क्रैक कर डाला। बता दें कि UPSC 2020 मे उनकी AIR 69 थी।अक्षिता गुप्ता पेशे से एक डॉक्टर थीं, लेकिन IAS बनने के बाद उन्होंने डॉक्टर की नौकरी को छोड़ के पटियाला असिस्टेंट कमिश्नर (ट्रेनी) के रूप में सिविल सेवा ज्वाइन की।

मीडिया से बातचीत करनें पर अक्षिता गुप्ता ने बताया कि,” उन्होंने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा को पहली बार में पास करने के अपनी खुद की एक स्ट्रटेजी बनाई, जो कि सफल रही।” इसी के साथ उन्होंने बताया कि,”उन्होंने वैकल्पिक विषय को प्राथमिकता दी, जिसका रोजाना उन्होंने स्मार्ट तरीके से रिवीजन किया।” उनकी स्ट्रेटजी का नतीजा यह रहा कि यूपीएससी 2020 में 500 में से उन्हें 299 अंक पाते हुए।
इसी के साथ वह बताती है कि वह 15 मिनट के ब्रेक में भी रिवीजन करती थी। बता दें कि अक्षिता गुप्ता हरियाणा के पंचकुला की रहने वाली हैं। वह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चंडीगढ़ में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी। अपने थर्ड ईयर में उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करना शुरू किया था अपनी मेहनत और लगन से आज वह एक IAS ऑफिसर हैं।