इन दिनों विकास के मामले में हरियाणा अन्य राज्यों को पीछे छोड़ा नज़र आ रहा हैं, प्रदेश के विकास के लिए सरकार आए दिन नए-नए प्रोजेक्ट ला रही है। इन्हीं प्रोजेक्टों के तहत प्रदेश में नई सड़कें, आधुनिक लाइब्रेरी और गांव को विकसित किया जा रहा है। ताकि लोगों को आने वाले समय में किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े।
जैसे अब लोगों की सुविधा को देखते हुए हरियाणा से कई शहरों और अन्य राज्यों में आना जाना आसान बनाने के लिए अंबाला में रिंग रोड बनाया जा रहा है। यह रिंग रोड 6 लाइन वाला और 40 किमी लंबा होगा। इस रिंग रोड के बन जाने के बाद से लोगों को जाम से भी निजात मिलेगा।
बता दें कि यह रिंग रोड अंबाला छावनी से होकर गुजरेगा, इसके निर्माण के लिए किसानों से 600 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है। इस रोड़ पर 2 रेलवे ओवरब्रिज, 3 फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा इस रोड को 5 नेशनल हाइवे से भी जोड़ा जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि यह रोड शून्य से 1 किलोमीटर तक- लोहगढ़, बलाना, याकुबपुर, बहबलपुर, भानोखेड़ी, बेगो माजरा, लखनौर साहिब, मानका, सद्दोपुर व काकरू से गुजरेगा। वहीं 1 से 3.5 किलोमीटर तक यह रोड़ – झरमड़ी, संगोथा, जड़ौत, बसौली, तसिम्बली, हमांयूपुर, नगला, रजापुर व खेलन से होकर गुजरेगा।
इसके अलावा 3.5 से 6.1 किलोमीटर तक यह रोड़- मंडौर, कलरहेड़ी, बोह, शाहपुर, मच्छौंडी, बुहावा, मच्छौंडा, खतौली, पंजोखरा साहिब, साहबपुरा, रतनहेड़ी, मुनरहेड़ी, कपूरी, खुड्डी, रौलों, खुड्डाकलां, मंगलई, सलारहेड़ी, ब्राह्मण माजरा, दुखेड़ी, मोहड़ा, कोटकछवा कलां, कोट कच्छवाखुर्द, बाड़ा, बाबाहेड़ी, ठरवा, धुराली, मिर्जापुर, सपेहड़ा और 13.1 से 40 किलोमीटर तक – घसीटपुर और संभालखा गांव से होकर गुजरेगा।