हरियाणा रोडवेज की बसों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए हरियाणा के रोडवेज विभाग ने एक बार फिर से नरेला रूट पर बस सेवा शुरू कर दी है। बता दें कि यह बस सेवा पांच साल बाद फिर से शुरू की जा रही हैं।
जानकारी के मुताबिक़ विभाग दो बसों को इस रूट पर चलाएगा,ये 2 बसे एक दिन में 7 चक्कर लगाएंगी। इन बसों के चलने के बाद से यात्रियों को प्राइवेट वाहनों से सफ़र नहीं करना पड़ेगा। रोडवेज के अधिकारियों ने अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दोनों बसी अलग-अलग रूटों पर चलेंगी। यह बसें सोनीपत से नरेला के बीच में चक्कर लगाएंगी।
बता दें कि पिछले 5 साल से सोनीपत से नरेला रूट पर बस की सर्विस बंद थीं। इस रूट पर दोबारा से बस सेवा शुरू करनें के लिए गांव की तरफ से बार बार मांग की जा रही थी । इसी मांग को देखते हुए अब दोबारा से बस सेवा को शुरू किया जा रहा हैं। बस कि इस सेवा के शुरू हो जाने के बाद से यात्रियों को भी आराम मिला है।
रोडवेज अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि,”सोनीपत से नरेला रूट के लिए 2 बसे चलाई गईं हैं, जिसमें से एक बस नाहरा-नाहरी, मंडोरा, कंवाली मोड़ होते हुए नरेला पहुंचेगी। यह बस रात के समय गांव नाहरी में रूकेगी, फिर सुबह नाहरी से नरेला और नरेला से होते हुए सोनीपत पहुंचेगी। यह बस एक दिन में सोनीपत-नरेला के बीच में तीन फेरे लगाएगी। वहीं दूसरी बस सोनीपत से बंदेपुर, बारोटा चौकी, सफियाबाद होते हुए नरेला जाएगी।