हरियाणा में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार नई नई योजनाएं चला रही हैं, ताकि कोई भी युवा बेरोजगार न रहें। इन्हीं योजनाओं के चलते हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में मछली पालन को लेकर 10 दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं।
इस अवसर पर मत्स्य किसान विकास एजेंसी,कुरुक्षेत्र के
मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेंद्र ने 10 दिवसीय प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए बताया कि,” बेरोजगार युवाओं के विभाग द्वारा 10 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। विभाग द्वारा आने वाली 23 जनवरी से 2 फरवरी 2023 तक यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि विभाग द्वारा बेरोजगार युवाओं के बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही है।इन योजनाओं के अंतर्गत ग्रामीण पंचायती जगहों के तालाबों को पट्टे पर लेकर मछली पालन का कार्य करने पर विभाग पहले साल की पट्टा राशि खर्च पर 80 हजार प्रति हेक्टेयर दिया जाएगा। इसके साथ ही 2 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए भी विभाग एक लाख रुपए देगा।
इसके अलावा विभाग दूसरे साल और आने वाले वर्षो की पट्टा राशि पर भी 25 फ़ीसदी की दर से अनुदान देगा। इतना ही नहीं अधिसूचित पानियों में मछली पकड़ने के नीलामी पर भी नीलामी राशि का 50 फ़ीसदी अनुदान के रूप में दिया जाएगा।
इसके साथ ही आपकों बता दें कि अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के मत्स्य किसानों द्वारा जाल खरीदने पर भी 50 फ़ीसदी का अनुदान दिया जाएगा। वहीं निजी भूमि में मछली पालन का कार्य करने पर एक हैक्टेयर क्षेत्र इकाई 60 फ़ीसदी की दर से अनुदान राशि दी जाएगी।
अगर आप इस प्रशिक्षण से जुड़ी और अधिक जानाकारी पाना चाहते हैं तो आप जिला मत्स्य अधिकारी कार्यालय ज्योतिसर या मोबाइल नंबर 8059782782 व 8059069390 पर संपर्क करके जानकारी ले सकते हैं।