नया साल शुरू होने के बाद से ही बोर्ड की कक्षाओं में पढ़ रहे छात्रों को वार्षिक परीक्षा का इंतजार रहता हैं कि कब उनकी परीक्षा शुरू होंगी। क्योंकि दसवी कक्षा में पढ़ रहे छात्रों को 11वीं मे जानें का इंतजार रहता हैं, वहीं 12वीं के छात्रों को कॉलेज में जानें का।

अब ऐसे में छात्रों के इसी इंतजार को खत्म करते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परिक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। ताकि परीक्षा शुरू होने से पहले छात्र अपनी तैयारी अच्छे से कर सके।
बता दें कि एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. वीपी यादव और बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने इस बात की जानकारी दी है। इस प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने बताया कि दोनों कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा 27 फरवरी 2023 से शुरू की जाएंगी।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ये बोर्ड की परीक्षाए 12:30 से 3:30 की पाली में कराई जाएगी। इसी के साथ आपको बता दें कि इन परीक्षाओं की लिए पूरे प्रदेश में 1500 परीक्षा केंद्रों का निर्माण किया गया है।
10वीं और 12वीं की डेटशीट ऑफ़ हरियाणा शिक्षा बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट bseh.org.in. से डाउनलोड कर सकते है।