आज के समय में हरियाणा के बेटे और बेटियां हर क्षेत्र में खूब तरक्की कर रहें हैं। ये क्षेत्र चाहें कुश्ती का अखाड़ा हों या फ़िर UPSC जैसे सबसे कठिन एक्जाम सबमें प्रदेश के बच्चें खूब नाम कमा रहे हैं। अपने प्रदेश के बच्चें आए दिन दूसरे राज्यों को के बच्चों को पीछे छोड़ रहें हैं। जैसे अभी हाल ही में UPSC की परीक्षा में पूरे भारत में पहला स्थान लाकर पलवल जिले के तुषार तंवर ने सबको पीछे छोड़ दिया है।

पलवल जिले के रहने वाले तुषार तंवर ने परीक्षा में पहला स्थान लाकर न सिर्फ़ अपने परिवार का नाम रोशन किया है बल्कि अपनी प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। तुषार तंवर की कामयाबी पर पूरे गांव और जिले के लोग उनकी जमकर तारीफे कर रहे है। बता दें कि तुषार तंवर हरियाणा के पलवल जिले के गांव सेलौटी के रहने वाले हैं।

इसी के साथ आपको बता दें कि UPSC की परीक्षा सबसे कठिन परिक्षाओं में से एक हैं। इस परीक्षा में अच्छा रैंक लाने वाले व्यक्ति को IAS,IPS,IRS जैसे ऊंची पोस्ट की सरकारी नौकरी मिलती हैं। अंग्रेजो के शासन काल से ही इस परीक्षा को कराया जा रहा हैं।