इस बार बाकी सालों के मुकाबले सर्दी ने अपना ज्यादा कहर बरसा रखा है। अबकी बार उत्तरी राज्यों में सर्दी इस क़दर पड़ रही हैं कि मानो शिमला उठ के यहीं आ गया है।
ऐसे में इस बढ़ती हुई सर्दी और बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए हरियाणा शिक्षा विभाग ने एक अहम फ़ैसला लिया है।

दरअसल हरियाणा शिक्षा विभाग ने स्कूलों का शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया है। बता दें कि हरियाणा में 6 दिन की छुट्टियां और बढ़ाई गई हैं। इस फैसले के बाद से अब पूरे हरियाणा राज्य में 21 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी रहेगी। वहीं 22 जनवरी को रविवार होने की वजह से सभी स्कूलों 23 जनवरी को वापस से खोले जाएंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि इस से पहले हरियाणा विभाग ने प्रदेश के सभी स्कूलों को 1 जनवरी से 15 जनवरी तक
सर्दियों की छुट्टियों के लिए आदेश दिए थे। वैसे इतने सालों में ये पहली बार होगा कि प्रदेश में 22 दिन लगातार शीतकालीन अवकाश रहेगा।
इसी के साथ आपकों बता दें इस साल होने वालीं बोर्ड परीक्षाओं की भी घोषणा हो चुकी हैं। ऐसे में बोर्ड के परीक्षार्थियों की पढ़ाई पर कोई असर न पड़े इस लिए 10वीं और 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पढ़ाई के लिए स्कूल आना होगा। इसके साथ ही इन छुट्टियों में आने वाले शिक्षकों को बदले में अर्जित छुट्टी दी जाएंगी।