भारत ही नही बल्कि अलग अलग देशों में भी साउथ की तमिल, तेलगू, कन्नड़ और मलयालम जैसी भाषाओं की मूवी खूब पसंद की जा रहीं हैं। वहीं अगर भारत के उत्तरी राज्यों की बात करें तो इस समय सबसे ज्यादा साउथ की फिल्मों का ही बोल बाला है।
साउथ की मूवी में आज हर कोई काम करना चाहता है। ऐसे में हरियाणा के संजय गडई की फरवरी में साउथ मूवी रिलीज होने वाली है। इस तमिल फिल्म का नाम अगलियन है,इस फिल्म को मशहूर निर्देशक कल्याण ने निर्देशित किया है। इस फ़िल्म में जैम रवि नायक की भूमिका में हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि यह मूवी समुद्र के रास्ते होने वाले अपराध पर आधारित है। इस मूवी की जानकारी देते हुए संजय गडई ने बताया कि उनका इस मूवी में किरदार समुद्र के ऊपर राज करने वाले डान का है। इस मूवी की ज्यादातर शुटिंग चेन्नई और कोच्चि में समुद्र तट पर हुई है। यह फिल्म पूरे भारत में तमिल, हिंदी और अन्य दूसरी भाषाओं में रिलीज होगी।
इसी के साथ आपकों बता दें संजय गडई फरीदाबाद जिले के सेक्टर 21 डी के रहने वाले हैं। उन्होंने अपना करियर एक मॉडल के रूप में शुरू किया था। वे अब तक करीब
पांच हजार ब्रांड के लिए माडलिंग कर चुके हैं। इतना ही नहीं वे पंजाब नेशनल बैंक, केंद्र सरकार की नमामि गंगे, डिजिटल इंडिया और कृषि मंत्रालय के विज्ञापनों में भी काम कर चुके हैं।
इसी के साथ वे जानें माने टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल,
बिश्नाेई समाज पर बनी राजस्थानी फिल्म साको 360 और
राजस्थानी फिल्म भोज बगड़ावत में भी भूमिका निभा चुके हैं।