हरियाणा सरकार आए दिन लगातार प्रयास कर रही हैं कि प्रदेश के प्रत्येक बच्चें को बेहतर शिक्षा मिल सकें। लेकिन सरकार के अनेक प्रयासों के बाद भी कुछ बच्चें ऐसे हैं जो अभी तक शिक्षा के क्षेत्र से अछूते है। ऐसे में इन बच्चों को पढ़ाई की मुख्य धारा से जोड़ने का जिम्मा अंबाला छावनी के 25 से अधिक युवाओं ने उठा रखा है।
इन 25 बच्चों की टोली ऐसे गरीब स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों को पढ़ाती हैं, जिनमें सच मे पढ़ने की ललक हैं।इस टोली में ऐसे युवा वर्ग के बच्चें शामिल हैं, जो एक संपन्न परिवार से हैं। ये टोली जरूरतमंदों की मदद करने के लिए हर समय तैयार रहतीं हैं। बता दें कि इस टोली के युवा परिवार से मिलने वाले जेब खर्च से गरीब बच्चों के लिए जरूरत का सामान लाते हैं, जैसे कापी, किताब, बैग आदि।
जानकारी के लिए बता दें कि युवाओं की इस टोली ने जरुरतमंद बच्चों को पढ़ाने के लिए महेशनगर के टांगरी और 12 क्रास रोड पर ट्यूशन सेंटर भी खोले हुए हैं। इन ट्यूशन सेंटर में छह छह युवाओं की टोली सुबह और शाम गरीब बच्चों को पढ़ाती हैं। इसके अलावा इस टोली ने ऐसे बच्चों का भी स्कूल में एडमिशन कराया है, जिनके परिवार स्कूल का खर्चा नहीं उठा सकते हैं।
इन युवाओं का कहना है कि,”अगर जरुरतमंद की मदद करने का जज्बा हो तो इस तरह का एक मंच बनाकर उन्हें लाभ पहुंचाया जा सकता है। अंबाला जिले का साक्षरता दर बढ़ाने में उनका यह कदम बेहतर साबित होगा।”सच मे इन युवाओं का काम काबिले तारीफ़ है। यह युवा देश के बेहतर कल के लिए बहुत ही नेक काम कर रहे हैं।