हरियाणा के लोगों को हिसार जिले में कुछ समय बाद PWD का आलीशान फाइव-स्टार रेस्ट हाउस और 6 मंजिला ऑफिस देखने को मिलेगा। इसके लिए सरकार ने PWD को मंजूरी दे दी है। बता दें कि इस आलीशान फाइव-स्टार रेस्ट हाउस को बनाने में 60 करोड़ रूपए का खर्च आएगा।
इसके अलावा 6 मंजिला ऑफिस पर 19 करोड रुपए से अधिक खर्च किए जाएंगे। इस बात की जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि,”हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने PWD को जल्द से जल्द निर्माण करने के निर्देश दिए हैं। उनके प्रयासो से ही इन दोनों प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह नया आलिशान रेस्ट हाउस 2.09 एकड़ की जमीन पर बनाया जाएगा। इस नए रेस्ट हाउस में 48 कमरे बनाएं जाएंगे, जिसमें CM स्यूट, VIP स्यूट और ऑफिसर्स-रूम होेंगे। इसके साथ ही यहां पर दुकानें भी बनाई जाएगी।
इतना ही नहीं इस रेस्ट हाउस में रुकने वाले मेहमानो के लिए जिम ,मल्टीपर्पज-हॉल,कॉन्फ्रेंस-रूम बनाया जाएगा। जिसमें कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा महिलाओं, पुरुषों और दिव्यांगों के लिए अलग-अलग टॉयलेट, VIP और सामान्य लोगों के लिए लिफ्ट भी लगाई जाएंगी।
वैसे बता जिस जमीन पर यह रेस्ट हाउस बनाया जाएगा वहा पर पहले से ही 7.47 एकड़ की जमीन पर रेस्ट हाउस बना हुआ।इसके अलावा PWD विभाग के पुराने ऑफिस की जगह पर 6 मंजिला ऑफिस बनाया जाएगा,जिसमें 70 कमरे होंगे। इस भवन को बनाने में 19 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।