हरियाणा रोडवेज से सफ़र करने वाले यात्रियों के लिए यह ख़बर बड़े ही काम की है, क्योंकि उन्हें जल्द ही रोड़वेज के बेड़े में 1009 नई बसे मिलने वाली है। परिवहन विभाग ने इन बसों के लिए कंपनी को टेंडर दिया। कंपनी इन बसों को गुरुग्राम में तैयार करवा रही है। जल्द ही इन बसों को तैयार करके विभाग को सौंपेगी। इन नई बसों के आने से दो फायदे होने वाले हैं, पहला हरियाणा रोडवेज में बसों का बेड़ा बढ़ जाएगा।

इसके अलावा बसों की कमी के कारण परेशानी उठा रहे यात्रियों को भी राहत मिलेगी। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले परिवहन विभाग बसों की चेसिस खरीदता था। जिसमे बहुत समय लगता था।लेकिन इस बार समय की बचत करनें के लिए परिवहन विभाग ने कंपनी से सीधे ही तैयार बसों को खरीदा है।

जानकारी के मुताबिक़ परिवहन विभाग को मार्च के महीने से बसे मिलनी शुरू हो जाएगी। इसी के साथ बता दें कि फिलहाल डिपो में बसों की संख्या कम,जिस वजह से यात्रियों को सफर करने के लिए काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि 10 वर्ष पूरे करने वाली बस एनसीआर में कंडम घोषित हो चुकी है। लेकिन इन नई बसों के आने के बाद से यात्रियों की सारी समस्या खत्म हो जाएगी।