बिजनेस इंडस्ट्री के सबसे नामी और सम्मान पाने वाले व्यक्ति का नाम पूछा जाए तो सबके जुबान पर एक ही नाम आता है जो सबके दिलो पर राज करते है बात कर रहे है मानवता के प्रतीक रतन टाटा की। रतन टाटा अपने नेक कामों से काफी लोकप्रिय है। वो अपनी सूझ बूझ और अपनी समझदारी वाली बातों से लोगो को प्रेरित करते रहते है और उनकी बोली भी इंटरनेट पर वायरल होती रहती है। ऐसा ही कुछ अभी भी वायरल हो रहा है। एक लड़की ने रतन टाटा के साथ बदतमीजी की ओर रतन टाटा के जवाब ने लड़की की बोलती बंद कर दी।
इंस्टाग्राम पर फैंस को किया धन्यवाद
रतन टाटा के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ने की खुशी जताते हुए उन्होंने अपनी फोटो के साथ एक पोस्ट लिखा। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि यहां लोगों की संख्या मील के पत्थर तक पहुंच गई है। इस अद्भुत ऑनलाइन परिवार ने मेरी अपेक्षाओं को पार कर लिया है। जब मैंने इंस्टाग्राम ज्वाइन किया, तो मुझे इतने प्यार की उम्मीद नहीं थी। मैं इसके लिए आपको धन्यवाद देता हूं।
रतन टाटा आगे कहते है कि मेरा मानना है कि इंटरनेट के इस युग में आपके द्वारा बनाए गए कनेक्शन की गुणवत्ता किसी भी संख्या से अधिक है। आपके समुदाय का हिस्सा बनना और आपसे सीखना वास्तव में रोमांचक है और इससे मुझे बहुत खुशी मिलती है। मुझे उम्मीद है कि हमारी यात्रा जारी रहेगी।
“कॉन्ग्रैचुलेशन छोटू” का जवाब!
इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया देते हुए लाइक्स और कमेंट्स की बौछार कर दी। इसी बीच एक युवती ने कॉमेंट किया “कॉन्ग्रैचुलेशन छोटू”। ये कॉमेंट्स फैंस को अपमानजनक लगा इसलिए फैंस ने उस युवती को जानकर ट्रोल किया और कई यूजर्स ने लड़की पर साथ अभद्र टिप्पणी भी कसी।
इस कमेंट्स वॉर में फिर एंट्री एंट्री होती है गोल्डन हार्ट रतन टाटा ने उन्होंने ऐसा कमेंट्स किया कि लड़की की बोलती बंद हो गई और सब रतन टाटा के इस रिप्लाई के फैन हो गए। उन्होंने कहा की “हम में से हर एक में बच्चा होता है कृपा इस युवती के साथ सम्मान से पेश आए” उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से अपने फैंस को और सभी लोगो को कहा की महिलाओं से सम्मान से पेश आए और उनका आदर करे।