सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसका केवल आज के युवा ही नहीं बल्कि बुजुर्ग भी भरपूर उपयोग कर रहे हैं। ज्यादा लोगों के इस्तेमाल करने की वजह से ही सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबो गरीब और अविश्वसनीय फोटो और वीडियो भी खूब वायरल होती हैं।
जैसे इन दिनों हरियाणा के एक दूधिये की विडियो खूब वायरल हो रही है।बता दें कि इस वायरल वीडियो मे एक दूधिया हार्ले डेविडसन बाइक पर दूध बेचने जाता है।अब ऐसे में लोगों को एक दूधिये का इतनी महंगी बाइक पर दूध देने जाना खूब हैरान कर रहा हैं। क्योंकि एक दूधिये द्वारा हार्ले डेविडसन जैसी बाइक पर दूध बेचना कोई आम बात नहीं है। इसलिए इन दिनों इस दूधिये कि वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि जिस दूधिये की सोशल मीडिया पर फोटो खूब वायरल हो रही है, वह हरियाणा के फरीदाबाद जिले के मोहब्ताबाद गांव का रहने वाला है। उसका नाम अमित भड़ाना है। वह शाम के समय का दूध देने के लिए बाइक का इस्तमाल करता है।
जानकारी के मुताबिक़ अमित ने कुछ समय पहले ही दूध बेचने का काम शुरू किया है। वह इस से पहले एक बैंक में नौकरी करते थे,जिसे उन्होंने छोड़ दिया है। इस वायरल वीडियो पर अमित का कहना है कि,”वह केवल एक ही दिन इस महंगी बाइक पर दूध देने गए थे। उसी दिन लोगों ने उनका वीडियो बना लिया, जोकि खूब वायरल हो गया।”