अक्सर अपने कारनामों से चर्चा में रहने वाले हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने हरियाणा के पुलिस के जवानों को बड़ी राहत देते हुए एक फैसला लिया है। इस फैसले के बाद से VIP ड्यूटी, आंदोलनों और आपातकालीन हालात में घंटों तक सड़कों पर खड़े रहने वाले पुलिस कर्मियों को खाना दिया जाएगा।

बता दें कि फिलहाल पुलिस कर्मी भूखे-प्यासे ही ड्यूटी पर तैनात रहते है। उन्हें ना तो कुछ खाने को मिलता है और न ही कुछ पीने को। ऐसे में उनके हालात देखते हुए गृह मंत्री ने गृह विभाग एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने आदेश दिए हैं कि, पुलिसकर्मी की ड्यूटी जहां भी लगाई जाएगी, उन्हें वहीं खाना मुहैया करवाया जाएगा।

इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि, “खाना मुहैया करवाने के लिए जिस भी इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत होगी वो सब दिया जाएगा।” वह अब चाहें टिफिन की सुविधा हों,जोमेटो की सुविधा हों या फिर वैन की, ये सब सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।