हरियाणा में रेलवे से सफर करने वाले लोगों को लिए ये खबर बहुत ही काम की है, क्योंकि पिछले कई दिनों से बंद पड़े रेल के रूट एक बार फिर से शुरू होने वाले हैं। बता दें कि धुंध की वज़ह से सरकार ने इन ट्रेनों पर रोक लगा दी थी, ताकि धुंध की वज़ह से किसी भी तरह की घटना न हो।

लेकिन अब मौसम काफ़ी हद तक सही हो चुका है, इस वज़ह से एक बार फिर से इन बंद पड़ी ट्रेनों को 25 जनवरी से शुरु किया जाएगा। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को काफ़ी फ़ायदा मिलेगा।
यहां देखें कौन सी है 3 ट्रेने
- ट्रेन नंबर 04424 (जींद-दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन)
यह ट्रेन सुबह 7 बजकर पांच मिनट पर जींद से चलेंगी, यह बीच में कई जगहों से होते हुए सुबह 8 बजकर 12 मिंट पर रोहतक पहुंचती हैं। यहां पर यह ट्रेन दो मिनट रुकती हैं, जिसके बाद यह बहादुरगढ़, मुंडका, नांगलोई, मंगोलपुरी, दया बस्ती से होते हुए सुबह साढ़े दस बजे दिल्ली पहुंच जाती है।
- ट्रेन नंबर 04987 (दिल्ली-जींद पैसेंजर एक्सप्रेस ट्रेन)
यह ट्रेन दिल्ली से सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर चलेगी, और शाम को तीन बजकर 40 मिनट पर जींद पहुंच जाएगी है।
- ट्रेन नंबर 04988 (जींद-दिल्ली पैसेंजर एक्सप्रेस ट्रेन)
यह ट्रेन जींद से शाम तीन बजकर 50 मिनट पर चलेगी और शाम को साढ़े सात बजे दिल्ली पहुंचेगी।