हमने कुछ दिन पहले आपको बताया था कि, हरियाणा के अंबाला शहर में लोगों को ट्रेफिक से निजात दिलाने के लिए एक रिंग रोड बनाया जाएगा। ऐसे में इस रिंग रोड को लेकर एक और खबर सामने आईं है कि अब इस रिंग रोड पर एक
टोल टैक्स नाका भी बनाया जाएगा। ताकि इस 40 किलोमीटर लम्बे रिंग रोड पर लगने वालीं लागत वसूल की जा सके।

जानकारी के लिए बता दें कि यह टोल दुखेड़ी से मोहड़ा के बीच में बनाया जाएगा। इस टोल के बनने के बाद से राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन टोल हो जाएंगे। ये तीनों टोल अलग अलग राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित हैं। जिनमें से एक टोल अंबाला से लुधियाना की तरफ जाते समय शंभू टोल प्लाजा, अंबाला से कैथल जाते समय सैनी माजरा गांव के पास और तीसरा टोल प्लाजा अंबाला रिंग रोड पर बनेगा।

इस टोल प्लाजा को NHAI के नियमों के तहत बनाया जाएगा, ताकि रिंग रोड से गुजरने वाले यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। इसी के साथ आपको बता दें कि इस रिंग रोड का निर्माण इस लिए किया जा रहा है क्योंकि अंबाला के बाहर से कोई रोड नहीं जा रहा। ऐसे में लोगों को पंजाब में किसी अन्य जगह पर जानें के लिए अंबाला कैंट के बीच से होकर गुजरना पड़ता है।
जिस वजह से उन्हें ट्रेफिक का सामना करना पड़ता है। लोगों को ट्रेफिक से निजात दिलाने और उनकी यात्रा सुविधाजनक बनाने के लिए इस रिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है। बता दें कि इस रिंग रोड को दो फेजो में बनाया जाएगा। इसका पहला फेज 360 करोड़ रुपये और दूसरा फेज 590 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा।