आए दिन टेक्नोलॉजी इतनी बढ़ रही हैं कि धीरे धीरे सब चीजों का विकास होता जा रहा हैं, जैसे अभी हाल ही में नेटवर्क का विकास हुआ है। नेटवर्क 4G से बढ़ कर 5G हो गया हैं। ऐसे में यह 5G नेटवर्क पूरे देश में तेज़ी से बढ़ता जा रहा हैं। देश के साथ ही हरियाणा में 5G तेज़ी से बढ़ता जा रहा हैं।
बता दें कि प्रदेश में रिलायंस जियो,भारती एयरटेल ने 5G नेटवर्क की सर्विस देनी शुरू कर दी है।एयरटेल ने प्रदेश के पानीपत और गुरुग्राम जिले में 5G नेटवर्क शुरू करनें के बाद फरीदाबाद जिले में भी 5G नेटवर्क की सर्विस देनी शुरू कर दी है। जियो 5G पहले ही फ़रीदाबाद में आ चूका है। इस 5G नेटवर्क की सहायता से इंटरनेट की स्पीड 20-30 गुना ज्यादा बढ़ गई हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि एयरटेल 5G नेटवर्क की सर्विस फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी, बल्लभगढ़, एनआईटी, राजीव कॉलोनी, संजय कॉलोनी, सैनिक कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, भारत कॉलोनी, ग्रीनफील्ड्स, शिव कॉलोनी, अगवानपुर, अहिरवाना चौक, सेक्टर 2, 14, 16, 17, 21डी, 24, 41, 42, 55, 59, 62, 70, 77, 78, 80, 81, 84, आईपी कॉलोनी, अजरौंदा, अल्फाला यूनिवर्सिटी, ओमैक्स वर्ल्ड स्ट्रीट और स्माइलपुर में शुरू हो चुकी है।