इतिहास उठा के देखा जाए तो बॉलीवुड में ज्यादा उम्र होने के बाद मेल एक्टर की तुलना में फीमेल एक्ट्रेस को कोई काम नहीं देता और ना ही जनता उन्हें देखना पसंद करती है। लेकिन बॉलीवुड में कुछ टैलेंटेड और अपनी एक्टिंग से शौहरत पाने वाली कुछ हीरोइन आज भी मौजूद है जिन्हे इंडस्ट्री में फिल्में मिलती है। उन्ही सफल हीरोइनों में एक नाम शामिल है तब्बू।
51 उम्र में भी तब्बू कर रही है फिल्में

तब्बू ने अपने समय में बहुत काम किया है जिससे उनका नाम आज भी बरकरार है। यही कारण है कि 51 उम्र हो जाने के बावजूद भी तब्बू को कई बड़ी फिल्में ऑफर होती है। और खास बात तो ये है की इन सभी फिल्मों में तब्बू को में भूमिका निभाने का मौका मिलता है। लेकिन तब्बू ने एक ऐसी वेब सीरीज में काम किया है जिसे देख लोगो को अपने आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा।
तब्बू ने अश्लीलता की सारे हदे की पार

तब्बू ने इतने हॉट और बोल्ड सीन अपने जवानी में भी नही किए जो वो 51 साल की उम्र में कर रही है। तब्बू ने एक 26 साल के एक्टर के साथ ऐसे बोल्ड सीन दिए है जिसकी उम्मीद उनसे नही थी। हम बात कर रहे है उनके वेब सीरीज “ए सूटेबल बॉय की”। इस वेब सीरीज में तब्बू ने 26 साल के ईशान खट्टर के साथ किस सीन से लेकर बेड सीन जैसे कई बोल्ड सीन दिए।
ए सूटेबल बॉय की स्टोरी है अच्छी

आपको बता दे ये वेब सीरीज विक्रम सेठ की नोबेल पर आधारित है। इसमें 1950 के समय का यूपी और कोलकाता दिखाया गया है। इस वेब सीरीज में तब्बू एक देह व्यापार की भूमिका निभा रही है। इसमें न केवल भर भरकर बोल्ड सीन है बल्कि इसकी स्टोरी भी अच्छी है। इसमें तब्बू और ईशान खट्टर के अलावा रसिका दुग्गल, राम कपूर, नमिता दास, विजय वर्मा, रणवीर शौरी और रणदीप हुड्डा जैसे स्टार्स भी नजर आए।
51 उम्र में भी अनमैरिड है तब्बू

तब्बू बेशक 51 साल की हो गई है लेकिन उनकी फिटनेस और खूबसूरती उनके उम्र का पता नही लगने देते। वही आपको बता दे इतनी उम्र होने के बावजूद भी उन्होंने अब तक शादी नही की ओर ना ही उनका कोई बॉयफ्रेंड है। तब्बू अभी तक सिंगल है। तब्बू ने हाल फिलहाल में ही 2 बड़ी फिल्मों में काम किया और दोनो में ही अहम भूमिका निभाई।
2 सुपरहिट फिल्मों में किया काम

भुल भुलैया 2 में तब्बू ने तब्बू ने डबल रोल कर अपनी एक्टिंग से अपने फैंस को कुछ नया परोसा। इस फिल्म ने दुनिया भर से 266.88 करोड़ रुपए की कमाई की। वही अजय देवगन के साथ आई दृश्यम 2 ने भी तहलका मचा दिया था। इस मूवी में भी तब्बू ने अहम भूमिका निभाई और अपने एक्टिंग से लोगो का दिल जीत लिया। दृश्यम 2 ने भी दुनिया भर से 338.91 करोड़ रुपए की कमाई की है