बॉलीवुड के सभी स्टार्स जहां अपने लग्जरी लाइफस्टाइल और रहीसी से ऑडियंस को अपनी तरफ खींचती है वही एक ऐसा दिग्गज कलाकार है जिसे रहीसी का दिखावा करने का कोई शोक नही है। इतने बड़े कलाकार होने के बावजूद भी वो एक सदा जीवन जी रहे है। एक आम इंसान की तरह अपने पूर्वजों के पुराने घर में सदियों से चले आ रहे लाइफस्टाइल को फॉलो कर रहे है।
नाना पाटेकर एक्टिंग स्टार
हम बात कर रहे है एक्टिंग के उस्ताद नाना पाटेकर की। नाना पाटेकर किसी परिचय के मोहताज नहीं है। इन्होंने कई सारे फिल्मों में काम किया है। इनकी ज्यादर फिल्मे हिट लिस्ट में आती है। और हर मूवी की इनकी एक्टिंग का अंदाज इनको भूलने नही देता। नाना पाटेकर भले की गुड लुकिंग ना हो लेकिन इनका दिल गुड लुकिंग वालो से ज्यादा सुंदर है। लेकिन नाना पाटेकर इस अब करते क्या है और है कहा चलिए जानते है!
नाना पाटेकर की वायरल फोटोज
नाना पाटेकर अपने अलग अंदाज के एक्टिंग की वजह से जाने जाते है। नाना पाटेकर सोशल मीडिया पर एक्टिव नही रहते लेकिन इन दिनों उनकी कुछ ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देख लगता है कि सोशल मीडिया की दिखावटी दुनिया से दूर अपनी दुनिया में मस्त है। नाना पाटेकर को इस लुक में देखकर ये मत समझना की उनकी हालत खस्ता है। वो डाउन टू अर्थ है इसलिए उन्होंने ऐसा हुलिया रखा है।
गरीब नही दरियादिल है नाना पाटेकर
इन तस्वीरों में आप देख सकते है नाना पाटेकर ने धोती कुर्ता और चप्पल पहना हुआ है। वो अपने परिवार के साथ बहुत ही सिंपल और खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे है। तस्वीरों में उन्होंने एक पुराने घर में देखा जा सकता है ये घर इनका पुश्तैनी मकान है जहां वो अपने माता पिता के साथ रहते है और उन्हें इस घर से काफी लगाव है। एक सिंपल मन की तरह वो जमीन पर बैठकर खाना खाते है बल्कि एक स्टार ऐसा कभी नहीं कर पाएगा।