आने वाली 3 फरवरी को हरियाणा के सबसे फैमस सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट मेले की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में मेले को देखने के इच्छुक लोगों के लिए हरियाणा रोड़वेज विभाग ने एक अनूठी पहल शुरू की हैं। अपनी इस अनूठी पहल के चलते रोड़वेज विभाग सुरजकुंड मेले के लिए 20 स्पेशल बसें चलाएगा।
बता दें कि ये स्पेशल बसें फरीदाबाद के लोगो के अलावा दिल्ली और गुरुग्राम के इच्छुक लोगों के लिए भी चलाई जाएगी। इन बसों के चलने से सभी इच्छुक लोग बिना किराए में ज्यादा पैसे खर्च किए मेला देखने आ सकते हैं।
इन बसों से लोगों का आना जाना भी सुगम हो जाएगा।
वहीं अगर किराए की बात करें तो बल्लभगढ़ से प्रत्येक यात्री के लो फ्लोर 52 सीटर बस के लिए 20 रुपये किराया देना होगा। जबकि NIT बस अड्डे से लो फ्लोर 52 सीटर बस के लिए 15 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा।
ये रहेगी इन बसों की टाइमिंग
फरीदाबाद से सूरजकुंड मेला जानें के लिए सुबह साढ़े 8 बजे पहली बस मिलेगी।
इस पहली बस के बाद हर पौने घंटे पर यात्रियों को बस मिलेगी।
फरीदाबाद से सूरजकुंड के लिए शाम 5:45 बजे आखिरी बस चलेगी।
इसी तरह सूरजकुंड से फरीदाबाद के लिए भी सुबह सवा 9 बजे से पहली बस चलेगी।
रात साढ़े 8 बजे आखिरी बस मिलेगी।
इस बात की और ज्यादा जानकारी देते हुए डिपो के ट्रैफिक मैनेजर नवनीत बजाज ने बताया कि,”मेले के लिए चलाई जाने वाली 20 बसों को तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही समय सारिणी बनाकर बहुत जल्द उसे भी बस अड्डा और सूरजकुंड मेला परिसर स्थल पर लगाया जाएगा।”
जानकारी के लिए बता दें कि इस बार सूरजकुंड मेला 3 फरवरी से लेकर 19 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस बार पूर्वोत्तर के आठ राज्यों को इस मेले की थीम स्टेट बनाया गया है। इन आठ राज्यों में आसाम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा शामिल है।