जो बच्चें इस साल बोर्ड की परीक्षा देंगे ये ख़बर उनके बड़े ही काम की है, क्योंकि बीते मंगलवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी ने 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च 2023 की अंतिम चेक लिस्ट जारी कर दी है।

इस बात की जानकारी बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव एवं सचिव श्री कृष्ण कुमार ने प्रेस रिलीज जारी करके दी है। बता दें कि 10वीं और 12वीं की अंतिम चेक लिस्ट स्कूल की लॉग-इन आईडी पर अपलोड की जाएगी। यहां से इस लिस्ट को स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर डाउनलोड कर सकते हैं।

हरियाणा बोर्ड द्वारा जारी की गई इस लिस्ट के माध्यम से आप व्यक्ति के नाम, फोटो, हस्ताक्षर, लिंग, जन्म तिथि, आधार संख्या, परिवार पहचान पत्र, विषय आदि में अगर किसी भी तरह की गलती हैं तो आप 31 जनवरी तक ठीक करा सकते हैं,क्योंकि 31 जनवरी 2023 इसकी अंतिम तारीख हैं।
इसके साथ ही बता दें कि स्कूल के प्रमुख या उनके प्रतिनिधि व्यक्तिगत रूप से जाकर संबंधित शाखा में 300 रुपये प्रति सुधार के शुल्क भुगतान के साथ सुधार करवा सकते हैं।