हरियाणा के हिसार जिले के छात्रों के लिए ये ख़बर बड़े ही काम की है, क्योंकि परिवहन विभाग ने केंद्रीय विद्यालय बुडायन में जानें वाले छात्रों के लिए एक नई बस सेवा शुरू की है। इस बस का रूट नरवाना से शुरू होगा। इस बस के शुरू होने से न सिर्फ छात्रों को ही बल्कि गांव वालों को भी बड़ा फायदा होगा।
इस बस के शुरू होने से छात्र स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर आसानी से बिना किसी दिक्कत के जा सकतें हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी परिवहन विभाग ने केंद्रीय विद्यालय के लिए नरवाना से एक बस रूट शुरू किया हुआ है। अब इस नए बस रूट के शुरू होने के बाद से केंद्रीय विद्यालय बुडायन के लिए दो बस रूट हों जाएंगे।
वहीं अगर इस बस के रूट की बात करें तो ये बस नरवाना से चलने के बाद डूमरखां कलां, झील, भगवानपुरा, दरोली खेड़ा, सेढ़ा माजरा, खेड़ी मंसानिया, उचाना कलां, भौंगरा, बुडायन के रास्ते से होकर केंद्रीय विद्यालय बुडायन में पहुंचेंगी। यहां पहुंचने के बाद यह बस वापस से सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर इसी रूट से नरवाना के लिए लौटेगी।
फिर ये बस वापस से नरवाना से दोपहर दो बजकर 55 मिनट पर केंद्रीय विद्यालय के लिए रवाना होंगी और छात्रों को वापस इसी रूट से नरवाना लेकर आएगी। कर्ण सिंह दरोली, अजमेर वकील, राजेश श्योकंद, बिंद्र माजरा, राजबीर भौंगरा, धर्मबीर श्योकंद ने बताया कि इस बस सेवा के लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आदेश दिए थे।
बता दें कि इन बस रूटों के शुरू होने से पहले कई गांवों में
अभिभावक अपने बच्चों को ऑटो से स्कूल भेजते हैं तो कई गांव में उचित परिवहन सेवा न होने की वजह से बच्चों को बीच में ही स्कूल छोड़ना पड़ता था। लेकिन अब इन बसों के शुरू होने से बच्चें बिना किसी दिक्कत के स्कूल आ जा सकते हैं।