हरियाणा में ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए ये ख़बर बड़े ही काम की है। क्योंकि दिल्ली में भारतीय रेलवे ने निजामुद्दीन-तुगलकाबाद सेक्शन ट्रैक पर मरम्मत का कार्य शुरू किया हुआ है, जिस वजह से पंजाब जाने वाली ट्रेनों का संचालन जींद-बठिंडा रूट मार्ग से किया जाएगा।
इन रूटों पर अन्य ट्रेनों के संचालन के कारण आने वाले 3 दिनों तक जींद-कुरुक्षेत्र के लिए ट्रेनें बंद रहेगी। ये ट्रेन 27, 29 जनवरी और 3 फरवरी को बंद रहेगी। इन ट्रेनों के बंद होने की वजह से कुरुक्षेत्र से जींद जाने वाले यात्रियों को
काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं।जानकारी के लिए बता दें कि कुरुक्षेत्र से शाम के समय जींद जाने वाली ट्रेन संख्या 1615 और सुबह के समय कुरुक्षेत्र जाने वाली ट्रेन संख्या 1616 बंद रहेगी।
इस बात की जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि,” दिल्ली में चल रहे कार्य के कारण पंजाब जाने वाली अधिकतर ट्रेनों का संचालन जींद-बठिंडा रूट से किया जाएगा। इसी वज़ह से कुरुक्षेत्र जींद रूट पर ट्रेन संख्या 1615 और 1616 को 4 दिन तक बंद करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 27, 29 जनवरी और 3 फरवरी को बंद रहेगी।”