जिन लोगों का बैंक में अकाउंट हैं और उन्हें बैंक से संबंधित कुछ काम करना हैं तो ये ख़बर उनके बड़े ही काम की है। क्योंकि आने वाले फरवरी के महीने में बैंक 10 दिन तक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में अगर आपके बैंक से संबंधित कुछ काम हैं तो उन्हें जल्द ही करवा लें, ताकि आपको बाद में किसी भी तरह की दिक्कत न हो।
RBI ने फरवरी के महीने में होने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी करके इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि फरवरी में 28 दिनों में से 10 दिन बैंक बंद रहेंगे,लेकिन ये बैंक केवल फिजिकल मोड पर ही बंद रहेंगे। आप ऑनलाइन माध्यम से किसी भी तरह का लेनदेन कर सकते हैं। इस ऑनलाइन माध्यम से आपको ज्यादा दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इस दिन रहेंगे बैंक बंद
5 – फरवरी रविवार
11 – फरवरी दूसरे शनिवार दूसरा शनिवार
12 – फरवरी रविवार
15 – फरवरी Lui-Ngai-Ni
18 – फरवरी महाशिवरात्रि (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, हैदराबाद, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, त्रिवेंद्रमपुरम)
19 – फरवरी रविवार
20 – फरवरी स्टेट डे
21 – फरवरी लोसार
25 – फरवरी चौथा शनिवार
26 – फरवरी रविवार
यदि आप बैंकों की छुट्टियां के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) की ऑफिशल वेबसाइट https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर आपको हर राज्य के बैंक से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी।