पंजाब राज्य के बंगा शहर की नेशनल यूनिवर्सिटी में बीते कुछ दिनों से दूसरी नॉर्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप का आयोजन हों रखा था। इस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर एक बार फिर से हरियाणा की बेटी ने अपने नाम का डंका बजा दिया।

बता दें कि इस नॉर्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप में हरियाणा के फरीदाबाद जिले की टीम ने 5 गोल्ड मेडल प्राप्त करके प्रथम स्थान हासिल किया है। इस कराटे चैंपियनशिप में ओपन कैटेगरी से आरती चंदीला ने खेल कर गोल्ड मेडल अपने नाम की हैं,वही फरीदाबाद के प्रेम मनोचा ने भी मेल ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया है।
आरती चंदेला ने ओपन कैटेगरी की फीमेल कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीत कर न सिर्फ़ अपने परिवार और अपने स्कूल जीवा पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया है,बल्कि अपने गांव फतेहपुर चंदीला का भी नाम रोशन किया है। पंजाब से गोल्ड मेडल जीत कर जब आरती अपने गांव फतेहपुर चंदीला वापस आईं तो गांव वालों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उनके स्वागत के लिए सैकड़ों महिलाएं मौजूद थीं।

इस अवसर पर आरती के कोच हरीश शर्मा ने बताया कि,”इस प्रतियोगिता में 6 राज्यों के लगभग 216 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिसमे से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तरप्रदेश और हिमाचल की टीमो में कांटे की टक्कर रही।”जानकारी के लिए बता दें कि इस प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं पंजाब की टीम ने दूसरा स्थान और दिल्ली की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।