आपने अक्सर अपनी जिंदगी में सुना होगा की कुत्ता एक वफादार जानवर है, वह हमेशा अपनी जान पर खेलकर अपने मालिक की रक्षा करता है। लेकिन आज आप हमारी ये ख़बर पढ़ कर ये भी जान लेगे कि सच मे कुत्ता एक
वफादार जानवर होता है।
दरअसल हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव छव्वा के एक पालतू कुत्ते ने अपनी वफादारी निभाते हुए अपनी जान दे दी। इसके पीछे का कारण आपको चौका देगा। क्योंकि कुत्ते ने केवल अपने मालिक पर हमला करने वाली भैंस की पूंछ को मुंह से पकड़ लिया था। बस इसी वजह से उसे अपनी जान गवानी पड़ी।
यह मामला Thursday की शाम का है, जब कुत्ते का मालिक सोमवीर उसे गांव की बणी की तरफ घुमाने ले जा रहा था। जिस रास्ते से सोमवीर कुत्ते को घुमाने ले जा रहा था उसी रास्ते में दीपक की भैंस बंधी हुई थी। जब वह दोनों भैंस के सामने से निकलने लगे तो भैंस ने सोमवीर को सिर मार कर गिरा दिया।
ऐसे में कुत्ते ने अपने मालिक को बचाने के लिए भैंस की पूंछ अपने मुंह में ले ली। बस फिर क्या था इतने में ही दीपक की पुत्रवधू ने कुत्ते को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। कुत्ते ने पीटने पर भैंस की पूंछ छोड़ दी। सोमवीर ने ये सब देख कर जब कुत्ते को बचाने का प्रयास किया तो,दीपक की पुत्रवधू ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए सोमवीर को धक्का मार कर गिरा दिया।
उन्होंने कुत्ते को जब तक पीटा जब तक कुत्ते की मौत नहीं हुई। बस फिर क्या था कुत्ते के मालिक सोमवीर ने शुक्रवार को कोसली थाना में आरोपियों के खिलाफ़ FIR दर्ज करा दी। उसने अपनी शिकायत में जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप भी दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ़ कुत्ते को मारने और धमकी देने का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।