भारतीय क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान जिन्होंने भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में 2003 में डेब्यू किया। इरफान पठान को अपने लेफ्ट हैंड से स्विंग और फास्ट बॉलर के साथ लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन के रूप में जाना जाता है। ये एक सफल खिलाड़ी रहे है लेकिन इनका नाम उन खिलाडियों में शुमार है जो फर्श से अर्श पर पहुंचे है। इरफान पठान का बचपन दर्दनाक गरीबी में गुजरा है। उनके पास खुद का कोई घर नही था वो मस्जिद में रहते है। फिर कैसे एक गरीब लड़का बना क्रिकेट की जगत का बादशाह जाने इस लेख में।
मस्जिद ही था उनका घर
इरफान पठान का जन्म बड़ौदा, गुजरात, भारत में एक गरीब परिवार में हुआ था। वित्तीय संघर्षों के बावजूद, उनके परिवार ने क्रिकेट के प्रति उनके जुनून का समर्थन किया और एक दिन वो भारतीय क्रिकेट टीम का बड़ा चेहरा बन गए। पठान के पिता का नाम मसूद पठान है वो मस्जिद के मौलवी हुआ हुआ करते थे उनका पूरा परिवार मस्जिद मे रहता था। इनके परिवार में मां समीमबानू पठान, भाई युसूफ पठान और बहन शगुफ्ता पठान रहते थे।
बचपन से ही बन गए थे खिलाड़ी
इरफान पठान ने अपनी स्कूलिंग मेस हायर सेकंड्री स्कूल, बड़ौदा से पूरी की है। इन्होंने पढ़ाई लिखाई के साथ ही क्रिकेट खेलना भी शुरू कर दिया था। पहले इन्होंने बॉलिंग से शुरुआत की फिर बैटिंग पर आए। इसके बाद जूनियर क्रिकेट के तौर पर 13 साल की उम्र में खेलना शुरू किया। इसके बाद अंडर-14, अंडर-15, अंडर-16 और अंडर-19 की टीमों में अच्छा प्रदर्शन किया। और ऐसी ही सफलता की सीधी चढ़ते गए और अपनी गरीबी की जिंदगी से बाहर निकल अब अच्छी जिंदगी जी रहे है।
मक्का में की थी शादी
इरफान पठान ने साल 4 फरवरी 2016 में सफा बेग नामक मॉडल से मक्का में निकाह कर लिया। और उसी साल 20 दिसंबर 2016 में इनका एक प्यारा सा लड़का पैदा हुआ जिसका नाम इमरान खान पठान है।अपने सफल क्रिकेट करियर के बाद, उन्होंने जनवरी 2020 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया और अब वे क्रिकेट से संबंधित विभिन्न शो के लिए कमेंटेटर और विश्लेषक हैं।
इरफान पठान की सफलता
इरफान पठान ने अपने करियर में T20I मैचों में इरफ़ान ने 24 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इरफान पठान ने 2007 T20 विश्व कप जीत और 2010 एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता टीम में एक प्रमुख खिलाड़ी रहे थे। उन्होंने बड़ौदा और विभिन्न इंडियन प्रीमियर लीग टीमों जैसे चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इंटरनल क्रिकेट भी खेला।