बॉलीवुड के साइलेंट हीरो बॉबी देओल का आज 54वा जन्मदिन है। इसी मौके पर आज उनका एक सीक्रेट आपको बताने वाले है इस आर्टिकल में। बॉबी देओल के बारे के शयाधी कोई जनता होगा कि वो अपने पापा द लेजेंड धर्मेंद्र से नफरत करते थे। इस बात का खुलासा खुद बॉबी देओल ने अपने एक इंटरव्यू में किया। और अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा राज खोल दिया। बॉबी देओल ने खुद बताया कि क्यों अपने पापा से नफरत करने लगे और कैसे फिर उनका नफरत प्यार में बदला जाने इस लेख में…
अपने पिता से नफरत करते थे बॉबी देओल

एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने अपने इस राज से पर्दा उठाते हुए कहा “मेरी जिंदगी में एक ऐसी घटना घटित हुई जिसके बाद से मैं अपने परिवार से पूरी तरह अलग-थलग हो गया, मैं पूरी तरह बागी हो गया था, मैं 18 साल की उम्र में पहली बार डिस्को गया था। उसके बाद मुझमें एक विद्रोही पैदा हो गया था। सालों तक मैंने अपने माता-पिता की कही हर बात को टाला।” आगे उन्होंने कहा “मैं पापा की बातों को नजरअंदाज करता था। भले वो मुझे मेरे भले की ही बातें क्यों न समझाते थे, फिर भी मैं जैसे अंधा हो चुका था और उनकी बातें न मानने और सुनने की मैंने ठान ली थी।

यही वो वक्त था जब मेरे और पापा के रिलेशन सबसे ज्यादा खराब दौर से गुजर रहे थे। वह कभी मारते या डाटते नहीं थे लेकिन उनकी आंखों में मेरे लिए चिंता दिखती थी। यह सब देखकर उन्हें दुख होता था, फिर भी मैं वही करता था जो मुझे करना होता था।हमें बचपन से अपने पापा के साथ ज्यादा वक्त बिताने का मौका नहीं मिला। वो अक्सर शूट्स में बिजी रहते थे। और यही वजह है कि मेरे और पापा के बीच हमेशा एक गैप रहा। इसका नतीजा ये हुआ कि मैं उनसे अपनी कई सारी बातें शेयर ही नहीं कर पाता था, पर जैसे-जैसे मैं बड़ा हुआ, पापा की बातों को समझने लगे।”
ओटीटी से कैरियर को मिली ऊंचाई

बॉबी देओल का जन्म 27 जनवरी 1969 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने 1995 अपने करियर की शुरुआत बरसात मूवी से किया। बॉबी देओल ने कई फिल्मों में काम किया है लेकिन उनको बॉलीवुड में ऊंची शौहरत नही मिल पाई। गौरतलब है कि जब से बॉबी देओल ओटीटी प्लेटफार्म की वेबसरीज आश्रम के बाबा बने है जबसे उनके करियर ने ऊंचाइयां छूना शुरू कर दिया और लोग उनके किरदार को बहुत पसंद कर रहे है, फैंस को उनके आश्रम 3 का बेसब्री से इंतजार है।