अलग अलग तरह के पक्षी को देखने का शौक रखने वाले पक्षी प्रेमियों के लिए ये ख़बर किसी खुशखबरी से कम नहीं है, क्योंकि बीते शुक्रवार को हरियाणा के गुडगांव जिले में अमेरिका,ब्राज़ील और युरोप में पाया जाने वाला Rare Black Vulture देखा गया है।
पक्षी विशेषज्ञ के मुताबिक़ यह Rare Black Vulture पहली बार भारत में देखा गया है। क्योंकि यह Rare Black Vulture भारत में कभी प्रवास नहीं करता है। उनका कहना है कि यह बात देखने की होगी की यह भारत में कितने दिन तक प्रवास करता है। वैसे विशेषज्ञों के अनुसार यह Rare Black Vulture एक प्राकृतिक सफ़ाई कर्मी है,जो अपने आप सडे गले मांस को खाकर पर्यावरण की सफाई करता है।
पक्षियों के जानकार और वाइल्ड लाइफ सोसायटी के अघ्यक्ष अनिल गंडास ने बताया कि,” यह Rare Black Vulture बाहरी देशों का है। जो भ्रमण के दौरान भारत में पहुंच गया है, क्योंकि उसे यहां का वातावरण अपने अनुकूल लगा।”